Vishal Pandey फिल्हाल Bigg Boss के घर से बेघर हो चुके हैं. बाहर आकर उनसे पूछा गया कि जब आपको Armaan Malik ने थप्पड़ मारा तो उसपर आपका क्या Reaction था? उन्होंने बताया कि अगर Show मेरे हिसाब से चलता तो वो बहुत जल्दी निकाल दिए जाते और तो और मार खाकर घर से बाहर निकालते. साथ ही उनका कहना है कि अब वो कुछ नहीं कर सकते और जब उनके साथ ये घटना हुई तो उन्हें समझ नहीं आया कि उन्हें क्या करना चाहिए, कहीं उन्होंने सच में कोई गलती तो नहीं कर दी? क्योंकि उसके बाद सब घरवालें उनके Against हो गए थे. जिसकी वजह से वो Game में Mentally Present नहीं थे.