Arshad Warsi आजकल Social Media पर South Superstar Prabhas को लेकर किए गए Comment से काफी चर्चाओं में है. दरअसल Arshad ने Kalki 2898 AD देखने के बाद Prabhas को Joker बोला था जिस पर South के काफी Stars ने React किया. Boney Kapoor ने भी एक दिन पहले Arshad पर चुटकी ली थी. इसी बीच अब South Movies के Director S.S Rajamouli की एक पुरानी वीडियो सामने आई है जिसमें वो South Cinema को Bollywood से Compare करते नजर आ रहे हैं .इसको देखने के बाद Users काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं.इसके साथ ही Fans का गुस्सा Arshad Warsi पर निकल रहा है.