Khatron Ke Khiladi 14 में Tv Industry से जुड़े काफी लोग कंटेटस्टेन्ट बनकर Khel रहे हैं. इस Show को लोगों से काफी प्यार मिल रहा है. इसी दौरान Show के Contetsant Abhishek Kumar बीच Task में बेहोश हो गए. दरअसल Abhishek को Claustrophobia है और उन्हें Swimming भी नहीं आती. ऐसे में उन्हें Water Stunt दे दिया गया. Show के Promo में Abhishek चिल्लाते नजर आ रहे हैं और वो Stunt शुरू करने से पहले ये भी कह रहे हैं कि उन्हें Claustrophobia है. इस दौरान वो काफी कांपते हुए और घबराते हुए नजर आ रहे हैं. क्या Abhishek कर पाएंगे अपना ये Task Complete?