Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai के तलाक की अफवाहों के बीच Abhishek का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में हुए Filmfare Ott Awards में Bollywood के कई Celebs को देखा गया था. आपको बतादें कि Abhishek भी वहा मौजूद थें. इन सबके बीच Show के Host Meiyang Chang ने Abhishek से एक छोटा सा सवाल किया की आप इतनी बढ़िया performance देते हैं की कोई क्रिटिक सवाल नहीं कर पता. कैसे कर लेते हैं आप ऐसा. जवाब में Abhishek ने कहा कि यह बहुत आसान है इससे उनको कोई लेना देना ही नहीं है. बस जो Director करने को कहते हैं मैं वही करते हूं. और चुप चाप काम करके घर आ जाते हूं. इसके बाद Host ने Abhishek को अपने जैसा बताते हुए कहा की आप भी बिलकुल मेरे जैसे है मैं भी वही करता हूं जो मेरी बीवी कहती है. Abhishek यह सुन कर बोलते हैं की एक शादीशुदा आदमी को वही करना चाहिए जो उसकी बीवी कहती हो.