Abhijeet Bhattacharya ने एक खास interview में अपने iconic dialouge 'मां' पर कहा कि हर कोई इसे copy करता है.उन्होंने बताया कि वह एक Boogie woogie नाम के show में गए थे. उस show में जब उनसे पूछा गया की 'उनके साथ कौन-कौन रहता है?' तब उन्होंने answer दिया कि उनके साथ उनकी wife,बच्चे और मां रहती हैं.इसी बात पर जब उनसे cross question करके पूछा गया कि आपकी मां भी आपके साथ रहती है? तब Abhijeet ने बहुत ही सुंदरता से answer दिया कि नहीं,वह मेरे साथ नहीं,मैं अपनी मां के साथ रहता हूं.यह dialouge तब से ही popular हो गया.उन्होंने बताया की आज कल के बड़े-बड़े celebrity वही बोलने लगते हैं जो उन्हें सुनने में अच्छा लगता है,पर यह भूल जाते हैं की वह बात किसने बोली.Abhijeet ने कहा की आज कल comedians भी उनका यह dialouge बहुत copy करते हैं.