Abhijeet Bhattacharya ने एक खास interview में अपनी life से जुड़ी एक emotional पल को याद किया, जहां उन्होंने अपनी पहली salary से यादों को share किया. Abhijeet ने उस moment की पूरी story सुनाया कि उन्हें अपनी पहली salary में 20 Rs मिले थे जिसे पाकर वह बहुत खुश थे. Salary मिलने के बाद वह सबसे पहले अपने घर आए और घर के बहार से ही अपनी mother को बुलाने लगे, जैसे ही उनकी mother ने घर का gate खोला, Abhijeet ने तुरंत उनके हाथ में अपनी पहली salary रख दी. उनकी mother ने पैसों को देखते ही पूछा की यह कहाँ से आये तब उन्होंने बताया कि ये पैसे उन्होंने singing करके कमाए हैं. यह सुनकर उनकी mother की आँखों से खुशी के आंसू आ गए. फिर उनकी mother ने उन पैसों को मंदिर में चढ़ाया और भगवान को प्रणाम किया.