Anchal Singh ने अपने fans के साथ Yeh Kaali Kaali Ankhein से जुड़ी अपनी प्यारी यादों को शेयर करते हुए कहा कि लोग हमें tag करते थे, DM में कमेंट करते थे और अपना प्यार दिखाते हैं, वे हमेशा पूछते थे कि season 2 कब आएगा, और जब सीज़न 2 रिलीज़ हुआ, तो कुछ ही घंटों में audience सीज़न 3 के बारे में पूछने लगे, यह अनुभव बहुत निराला है वहीं, Tahir Raj Bhasin ने भी अपने experience को शेयर करते हुए कहा कि season को 10 में से 8 लोग पसंद कर रहे हैं, लेकिन बचे हुए 2 लोग वो है जो यही पूछ रहे हैं कि अगला season कब आएगा, उन्होंने इस excitement को fans का बेपनाह प्यार बताते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत खास है