हाल ही में Aamir Khan ने अपने 60th birthday पर सबको चौंका दिया है. उन्होंने अपनी new girlfriend Gauri Spratt को अपनी Family से मिलाया और सबको बताया की वह उन्हें date कर रहे हैं. Aamir Khan की बहन भी Gauri Spratt की तारीफ करती दिखीं, उन्होंने एक event में बताया की वह इस रिश्ते से बहुत खुश हैं और उनकी पूरी family ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें की Gauri और Aamir एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं और 18 महीनों से वह एक दूसरे के साथ हैं. Reports के अनुसार Gauri का एक 6 साल का बेटा भी है. Gauri ने बताया की उन्हें बहुत समय से एक शांत और समझदार इंसान की खोज थी और Aamir ने उनकी खोज को पूरा कर दिया.