AP Dhillon एक famous singer हैं, कुछ दिन पहले ही उनके Canada वाले घर के बाहर Firing हुई थी और इस मामले में काफी सारे celebrities ने अपने-अपने reaction दिए थे. दूसरी तरफ अब ये खबर सामने आई है की पुलिस ने Firing करने वाले Suspect को Arrest कर लिया है. जिस शख्श ने Firing की थी उसका नाम Abjeet Kingra है, उसकी उम्र 25 साल है और वो Winnipeg का रहने वाला है. उसी के साथ एक और Suspect मिला है जिसका नाम Vikram Sharma है, ये भी Winnipeg का रहना वाला है लेकिन ये खबर है की शायद वो भागकर India आ गया है.