Vicky Kaushal की Latest film 'Chhaava' Box office पर इतिहास रच रही है. Film में Vicky Kaushal के साथ Akshaye Khanna , Rashmika Mandanna , Ashutosh Rana , Vineet Kumar Singh जैसे बड़े actors ने भी काम किया है. film ने अभी तक 300 करोड़ से ज्यादा का Business कर लिया है और इसकी World Wide Collection Box office पर 400 करोड़ रुपये के पार जा चूकी है. Laxman Utekar के direction में बनी ये film अब विवादों में फंस गई है. जिसमें film पर ₹100 करोड़ का Defamation का case दर्ज किया गया है, क्योंकि इसमें मराठा योद्धाओं Ganoji और Kanhoji Shirke के वंशजो का दावा है कि उनके ancestors को गलत तरीके से दिखाया गया है. film में दिखाया गया है कि Ganoji और Kanhoji ने मुगल सम्राट Aurangzeb के साथ मिलकर Chhatrapati Sambhaji Maharaj के साथ betrayed किया गया था, जिस reason की वजह से उनकी death हुई थी, इस विवाद के चलते निर्देशक Laxman Utekar ने Shirke परिवार के member Bhushan Shirke से publicly माफी भी मांग ली है. आपका इसपर क्या मानना है ?