क्या आप IPO में निवेश करने का सोच रहे हैं तो Royalarc Electrodes अपना IPO लेकर आया है जिसमे निवेशक निवेश कर पैसे कमा सकता है। इस वीडियो में हम आपको Royalarc Electrodes के आगामी IPO की पूरी जानकारी देंगे, जिसमें IPO का प्राइस बैंड, GMP (Grey Market Premium) स्टेटस, और IPO का पूरा रिव्यू शामिल होगा। इसके IPO का Size ₹36 करोड़ रुपए है। इसमें करीबन 18 लाख शेयर Fresh Issue हैं। इसमें निवेशक February 14, 2025 से लेकर February 18, 2025 तक Invest कर सकते हैं। साथ ही इसके एक Lot में 1200 शेयर शामिल है। इसकी बाकी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें।