नाश्ता पुडिंग रेसिपी: घर में फटाफट कैसे बनाएं टेस्टी चॉकलेट पुडिंग?

वैसे तो पुडिंग दुनिया के कई देशों की फेवरेट डिश है, लेकिन अब भारत में भी लोग इसे काफी पसंद करने लगे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप घर में ही इसे कैसे बना सकते हैं.

घर में कैसे बनाएं चॉकलेट पुडिंग?
60 Mins Total time
50 Mins Cook Time
15 Mins Prep Time
4 People Serves
Easy Difficulty
Non Veg Diet

सामग्री

  • 2 Cup बची हुई ब्रेड
  • 1 Teaspoon वनीला
  • 2 Piece अंडे
  • 2 Tablespoon कोको
  • 2 Cup दूध
  • 1 Teaspoon दालचीनी पाउडर
  • .25 Cup चीनी
  • .75 Cup चॉकलेट चिप्स
  • नमक चुटकी भर

बनाने की विधि

Step 1

सबसे पहले ओवन को 350 डिग्री तक गर्म कर लें.

Step 2

इसके बाद पाई प्लेट पर थोड़ा-सा मक्खन लगाएं और उसमें ब्रेड डालें.

Step 3

अब ब्रेड के लिए बैटर तैयार कर लें.

Step 4

बैटर के लिए मीडियम बाउल में अंडे, दूध, चीनी, चुटकीभर नमक, वनीला, कोको और दालचीनी पाउडर डालें.

Step 5

इस मिक्सचर को अच्छी तरह मिलाएं और उसमें चॉको चिप्स भी डाल दें.

Step 6

यह बैटर अब ब्रेड पर डालें और धीरे-धीरे मिलाएं.

Step 7

इसे करीब 15 मिनट तक सेट होने के लिए रख दें, जिससे ब्रेड अच्छी तरह बैटर को सोख ले.

Step 8

करीब 30-35 मिनट तक इसे बेक करें. आपका चॉकलेट पुडिंग तैयार है.

Sponsored Links by Taboola