ब्रंच तंदूरी पराठा रेसिपी: घर में कैसे बनाएं मुरथल वाले अमरीक सुखदेव जैसे पराठे?

बात मुरथल की हो और अमरीक सुखदेव के तंदूरी पराठों का जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. हम आपको इन तंदूरी पराठों को घर में ही बनाने की रेसिपी बता रहे हैं.

Continues below advertisement
How to make Murthal Amrik Sukhdev Tandoori Paratha at home know in hindi तंदूरी पराठा रेसिपी: घर में कैसे बनाएं मुरथल वाले अमरीक सुखदेव जैसे पराठे?
घर में मुरथल जैसा तंदूरी पराठा बनाने की रेसिपी
45 Mins Total time
25 Mins Cook Time
20 Mins Prep Time
4 People Serves
Easy Difficulty
Veg Diet
Continues below advertisement

सामग्री

  • 2 Cup गेहूं का आटा
  • .5 Cup मलाई
  • 2 Piece उबले आलू
  • 2 Piece बारीक कटे प्याज
  • 1 Piece हरी मिर्च बारीक कटी
  • .5 Teaspoon लाल मिर्च पाउडर
  • .5 Teaspoon अमचूर पाउडर
  • .5 Teaspoon जीरा पाउडर
  • .25 Teaspoon गरम मसाला
  • .25 Cup बारीक कटी धनिया पत्ती
  • नमक स्वादानुसार
Continues below advertisement

बनाने की विधि

Step 1

सबसे पहले आटे में स्वादानुसार नमक मिला लें और थोड़ा-सा तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

Step 2

अब इस मिश्रण में गर्म डालकर आटा अच्छी तरह गूंथकर तैयार कर लें.

Step 3

खास बात यह है कि आटा एकदम नरम गूंथना है. अब इसे कुछ देर के लिए ढंककर रख दें.

Step 4

अब उबले हुए आलू छीलकर फोड़ लें और उसमें हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.

Step 5

पराठे के लिए आटे की लोई बनाकर उसके गोले तैयार कर लें और इसे पोटलीनुमा बना लें.

Step 6

अब ड्रम गैस तंदूर जलाएं और उसे गरम होने दें.

Step 7

इसके बाद पोटली को हल्के हाथों से बेलकर तैयार कर लें.

Step 8

अब हाथों पर पानी लगाकर पराठा उठाएं और इसे गैस तंदूर में चिपका दें.

Step 9

दोनों तरफ से सेंकने के बाद आपका तंदूर पराठा तैयार है.

Step 10

इस पराठे को सफेद मक्खन के साथ सर्व करें. एकदम मुरथल वाला स्वाद आएगा.

Sponsored Links by Taboola