लंबे समय तक परफ्यूम की खुशबू पाने के लिए लगाएं इन हिस्सों पर
आपको जानकर हैरानी होगी घुटनों के पीछे भी परफ्यूम लगाने से आपके शरीर में दिनभर परफ्यूम की खुशबू आती रहेगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिस्ट पर परफ्यूम लगाएंगे तो खुशूब अच्छी और लंबे समय तक आएगी. लेकिन इसके साथ ही कोहनी के भीतरी हिस्से पर भी परफ्यूम लगाने से उसकी खुशबू लंबे समय तक आती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गर्दन के आसपास या साइड के एक कोने में परफ्यूम लगा सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
बहुत से लोग चाहते हैं कि परफ्यूम की खुशबू उनके शरीर से लंबे समय तक आती रहे. लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि शरीर के किन हिस्सों पर परफ्यूम लगाने से लंबे समय तक इसकी खुशबू बरकरार रहती है. चलिए जानते हैं परफ्यूम की खुशबू को कैसे लंबे समय तक रखें बरकरार. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कान के पीछे भी परफ्यूम लगाने से उसकी सुगंध लंबे समय तक बरकरार रहती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
बैली बटन पर भी परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक टिकी रहती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज