4G स्मार्टफोन सेग्मेंट में इस घरेलू मोबाइल कंपनी ने भी रखा दाव, सस्ते दाम पर दे रहा है यह स्मार्टफोन
ABP News Bureau | 23 Dec 2017 08:05 AM (IST)
1
यह फोन एंड्रॉइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है.
2
इन दिनों 4G स्मार्टफोन की हर जगह धूम हैं. हर मोबाइल बनाने वाली कंपनी इस कनेक्टिविटी के इस फीचर के साथ लोगों के बीच पहुंच बनाना चाहती है.
3
इस ड्यूल सिम फोन में 1.25 गीगाहर्टज का क्वाड कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम और आठ जीबी का रोम भी दिया गया है.
4
इस फोन में 2600 एमएएच की बैटरी भी दी गई है.
5
जिओक्स मोबाइल्स के सीईओ ने एक बयान में कहा, 'डुओपिक्स आर 1' स्मार्टफोन किफायती दामों पर उपलब्ध है और यह हर यूजर्स के बजट में फिट बैठता है.
6
पांच इंच के इस फोन में आठ मेगापिक्सल का रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
7
घरेलू फोन बनाने वाली कंपनी जिओक्स मोबाइल्स ने हाल ही में 6,249 रुपये में अपना नया स्मार्टफोन 'डुओपिक्स आर 1' लॉन्च किया.