खुद को मोटी मॉडल्स में से एक मानती थी जरीन खान, कही ये बड़ी बात
जरीन कहती हैं कि मैं ट्रेंड्स और फैशन की परवाह नहीं करती, जो ज्यादातर लोग करते हैं. मैं वहीं पहनती हूं, जिसमें सहज हूं.फोटोः इंस्टाग्राम
स्टाइल मंत्र के बारे में पूछे जाने पर जरीन ने कहा कि जो कुछ भी पहले सहज और आत्मविश्वास से भरा हो.फोटोः इंस्टाग्राम
जरीन का कहना है कि भारत में मोटे लोगों को पहचान बनाने में समय लगता है, क्योंकि सामान्य दिखने वाले मॉडल की तुलना में वे कम आत्मविश्वास से भरे और उत्साही होते हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
उन्होंने कहा कि जब मैं अपने लिए कपड़े खरीदने जाती थी तो मेरे पास विकल्प नहीं होते थे, क्योंकि प्लस-साइज के लोग अधिक नहीं होते.फोटोः इंस्टाग्राम
उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा अनुभव रहा और ऑडिशन राउंड देखकर अभिभूत थी, क्योंकि स्कूल और कॉलेज के दिनों में मेरा वजन 100 किलोग्राम से अधिक था.फोटोः इंस्टाग्राम
जरीन ने हाल ही में फैशन डिजाइनर नरेंद्र कुमार के साथ आगामी लेक्मे फैशन वीक 2018 के लिए मोटे मॉडल्स के चयन के लिए आयोजित ऑडिशन के निर्णायक मंडल में शामिल थीं.फोटोः इंस्टाग्राम
वह खुद भी एक समय में 100 किलोग्राम वजनी रह चुकी हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
अभिनेत्री जरीन खान का मानना है कि भारत में मोटे मॉडल्स को पहचान बनाने में काफी लंबा समय लग जाता है.फोटोः इंस्टाग्राम