ऐसे बदलने वाला है आपका पासपोर्ट, जानिए ये जरूरी INFO
आज हमको आपको बता रहे हैं कि पासपोर्ट से संबंधित किन बातों को आपको ध्यान में रखना चाहिए. अगर आप विदेश में यात्रा करने वाले हैं या फिर देश के बाहर यात्रा करते रहे हैं तो आपके लिए ये जानकारियां बेहद जरूरी हैं.
पासपोर्ट का आखिरी पन्ना खाली रहने की वजह से उसे एड्रेस प्रूफ के तौर पर स्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इस पन्ने में गार्जियन का नाम, पता, मां का नाम, पिता, पत्नी का नाम और पुराने पासपोर्ट का नंबर भी दिया होता था. बता दें कि अधिकारियों को सफेद रंग का और नेताओं को लाल रंग का पासपोर्ट जारी किया जाता है.
आपको बता दें कि अब पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन की जाएगी. जल्दी ही घर पर जा कर पुलिस द्वारा वेरिफाई करने वाला सिस्टम बंद कर दिया जाएगा. अब पासपोर्ट बनवाने में आसानी होगी.
हाल ही में भारत के विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट जारी करने संबंधी कई बदलाव किए हैं. सरकार ने फैसला किया है कि वर्गों के आधार पर अलग-अलग रंग के पासपोर्ट जारी किए जाएंगे. ईसीआर(ECR)स्टेटस वाले लोगों को नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी किया जाएगा और ईसीएनआर(ECNR) नीले रंग का पासपोर्ट जारी किया जाएगा. सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि पासपोर्ट का वो आखिरी पेज नहीं छापा जाएगा जिसमें यात्रा करने वाले का पता लिखा होता था.
अब ऐप के माध्यम से पुलिस वेरिफिकेशन की जाएगी. पहले इस काम को करने में महीनों लग जाते थे लेकिन अब पुलिस वेरिफिकेशन 12 घंटे में पूरी हो जाएगी. पुलिस ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगों के घर जाकर फिंगर प्रिंट और फोटो को लेकर ऑनलाइन फीड कर देगी.
पहले पासपोर्ट का रंग नीला ही होता था लेकिन अब ईसीआर(ECR)स्टेटस वाले लोगों को नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी किया जाएगा. एमिग्रेशन एक्ट 1983 के तहत कई लोगों को दूसरे देश में जाने के लिए एमिग्रेशन क्लीयरेंस लेनी पड़ती है. ऐसे लोगों को ईसीआर(ECR)स्टेटस का पासपोर्ट मिलता है. इस श्रेणी के लोग रोजगार के सिलसिले में सउदी अरब, ओमान, कतर, बरहीन, अफगानिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया जैसे देशों में जाते हैं.