इन देशों में पानी से सस्ता है पेट्रोल, कीमतें जान हैरान रह जाएंगे आप!
हाल ही में पेट्रोल के दाम दिल्ली समेत पूरे देश में बढ़ाए गए. बढ़ते पेट्रोल की कीमतों ने भारतीयों की खूब जेब काटी है. अगर हम आपको को कहें कि विश्व के कई ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल पानी से भी सस्ता है. तो शायद आपको हमारी बात पर यकीन ना हो. आज हम आपको विश्व के 5 ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां पेट्रोल है बेहद सस्ता!!
सऊदी अरब में भी पेट्रोल की कीमत पानी से कम है. सऊदी अरब में पेट्रोल 16 रुपए प्रति लीटर है.
कुवैत में पेट्रोल की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे! भारत में बिसलेरी की पानी की 1 लीटर की बोतल 20 रुपए की आती है जबकि कुवैत में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 14 रुपए है.
कतर विश्व का 5वां ऐसा देश है जहां पेट्रोल अन्य देशों के मुकाबले सबसे सस्ता मिलता है. कतर में पेट्रोल 24 रुपए प्रति लीटर है. जबकि हिमालय कंपनी की 500ml पानी के बोतल की कीमत 25 रुपए है.
पेट्रोल की कीमत की बात की जाए और तुर्कमेनिस्तान का ज़िक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. तुर्कमेनिस्तान में पेट्रोल की कीमत मात्र 19 रुपए प्रति लीटर है.
अल्जीरिया में पेट्रोल की कीमत मात्र 19 रुपए प्रति लीटर है. अल्जीरिया में भी पेट्रोल हमारे हिन्दुस्तान के पानी से सस्ता है.