आइसक्रीम रोल खाएं हैं कभी? दिल्ली में इन जगहों पर मिलते हैं ये रोल
आपने ब्रेड रोल, एगरोल, वेज रोल जैसे कई तरह के रोल खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी आइसक्रीम रोल खाए हैं? जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली में किन जगहों पर आसानी से उपलब्ध है ये आइसक्रीम रोल.
रॉ क्रीम्स- डीयू नॉर्थ कैंपस में हडसन लेख के पास ये आइसक्रीम पार्लर मौजूद है. यहां आपके सामने आइसक्रीम रोल तैयार होंगे और आपकी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी किए जा सकते हैं.
पिंक कोको- करोल बाग में मौजूद इस जगह पर आपको आइसक्रीम रोल मिल जाएंगे. जैसा की नाम से ही पता चल रहा है. यहां पिंक आइसक्रीम रोल उपलब्ध हैं. इसके अलावा भी यहां कई फ्लेवर मौजूद हैं.
फोटोः इंस्टाग्राम
माइनस 5 डिग्री - डीएलएफ शॉपिंग मॉल में ये आइसक्रीम पार्लर मौजूद है. यहां भी आपको फ्लेवर्ड आइसक्रीम रोल मिलेंगे. इस शॉप के लुक पर ना जाकर यहां पर मिल रहे टेस्ट को एन्जॉए करें.
इंस्टा फ्रीज- यहां आपको कुछ टेस्टी और आनंद देने वाले फ्लेवर मिल जाएंगे. यहां के रोल्स खाकर आपका बैड मूड तुरंत गुड मूड में बदल जाएगा. वैफल कप में क्रंच डलवाकर आप यहां रोल्स खा सकते हैं.
थाइलैंड की फूड स्ट्रीट में आइसक्रीम रोल बहुत फेमस हैं. इन रोल्स में आइसक्रीम या दूध को फ्रीजर में जमाया जाता है. इसके ऊपर आइसक्रीम का बेस लगाकर चॉकलेट, नट्स, फ्रेश फ्रूट्स जैसी चीजों का फ्लेवर डाला जाता है. ये मजेदार डेजर्ट दिल्ली-एनसीआर में आसानी से उपलब्ध है.
आईस पैन क्रीमरी- यहां आपको हर आइसक्रीम लवर मिल जाएगा. अगर आप यहां पहले नहीं गए हैं तो यहां का आईसक्रीम रोल खाकर आप भी यहां के दीवाने हो जाएंगे. यहां आइसक्रीम की कई वैराइटी आपको मिल जाएंगी. फरैरो रोशर आइसक्रीम रोल यहां के बहुत मशहूर हैं. युवाओं में ब्राउनी आइसक्रीम रोल बहुत पॉपुलर है.