योगी होंगे यूपी के 21वें सीएम, दिल्ली से लेकर बिहार तक कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
वाराणसी में बीजेपी समर्थकों ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया.
बिहार में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने योगी के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद जश्न मनाया. यह तस्वीर पटना की है, जहां समर्थकों ने खूब पटाखे छोड़े.
योगी के गढ़ गोरखपुर में महिला और पुरुष समर्थकों ने सड़क पर उतकर योगी-योगी के नारे लगाए.
दिल्ली में भी बीजेपी के समर्थक जश्न के रंग में रंगे नजर आए. कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर जश्न मनाया.
यह तस्वीर आगरा की है. जहां कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटी.
योगी आदित्यनाथ 19 मार्च को यूपी के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. 45 साल के योगी आदित्यनाथ को जैसे ही सीएम पद के लिए चुना गया, समर्थकों के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. सिर्फ यूपी ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी बीजेपी के समर्थकों ने पटाखे छोड़े और मिठाईयां बांटी. आगे की स्लाइड्स में देखें लोगों ने कैसे मनाया जश्न.