IN PICS: चीन की सबसे खतरनाक सड़क पर ‘योग’ का अद्भुत नज़ारा
एबीपी न्यूज़ | 26 May 2016 08:57 AM (IST)
1
ये रोड वैली से करीब 166 मीटर की उचाईं पर है.
2
पिछले साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान योग कॉलेज खोलने पर सहमति बनी थी. तभी से वहां योग को बढ़ावा मिल रहा है.
3
ये तस्वीरें 24 मई, 2016 की है. चीन की सबसे खतरनाक क्लिफ रोड पर दर्जनों लोगों ने योग की अलग-अलग क्रियाओं को अंजाम दिया.
4
क्लिफ रोड चीन की सबसे खतरनाक रोड मानी जाती है. ये चट्टान पर बनी हुई है.
5
7500 मीटर की क्लिफ रोड 6300 मीटर पत्थर और 236 मीटर शीशे की बनी हुई है.
6
भारत के साथ ही चीन में भी योग लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. चीन में हजारों की तादात में लोग इससे जुड़ रहे हैं. यीचांग में क्यूइंगजेंग फंग्शन सेनिक स्पॉट पर स्थित क्लिफ रोड पर योग करते लोगों का एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला है.