बीयर योग: कभी बीयर पीते तो कभी बीयर बोतल के साथ ये हसीना करती है योग
ऑस्ट्रेलिया की योग टीचर जूल्हा कहती हैं कि बीयर योग बेशक फन है लेकिन ये कोई मजाक नहीं है. फोटो: इंस्टाग्राम
अब ऑस्ट्रेलिया में भी बीयर योग का क्रेज बढ़ रहा है. फोटो: इंस्टाग्राम
सिर्फ ब्रुक द्वारा ही बीयर योग पॉपुलर नहीं हुई बल्कि अन्य अमेरिकन योग टीचर और बर्लिन हिप्टर्स ने भी इसे पॉपुलर बनाने में सहयोग दिया. फोटो: इंस्टाग्राम
आज के समय में ब्रुक बीयर योग के कारण इंस्टाग्राम पर भी एक चर्चित चेहरा है.फोटो: इंस्टाग्राम
दोनों को कंबाइन करके ब्रुक ने योग प्रैक्टिस शुरू की. यूएस के 7 स्टेट्स में ब्रुक आज बीयर योग क्लासेज देती हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
बीयर योग 2014 में उस समय ज्यादा चर्चा में आई जब ब्रुक लार्सन ने ये डिसाइड किया कि क्राफ्ट बीयर के अपने क्रेज को अपने योग पैशन को साथ में कंबाइन की देंगी. फोटो: इंस्टाग्राम
इन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर एकाउंट पर खुद भी बीयर पीते और बीयर की बोतल के साथ योग करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
आजकल विदेशों में बीयर योग का ट्रेंड बहुत फल-फूल रहा है. कैलिर्फोनिया में ब्रुक लोगों को बीयर योग सिखाती हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
ये हैं फ्रेंच टीचर ब्रुक. ब्रुक ना सिर्फ बीयर योग टीचर हैं बल्कि ये लोगों को वर्कशॉप्स के जरिए बीयर योग की ट्रेनिंग भी देती हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
आज हम आपको बता रहे हैं उस ट्रेंड के बारे में जिसमें लोग कभी बीयर को पीते हुए योग करते हैं तो कभी बीयर बोतल के साथ योग करते हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
आपने योग के कई पोज और टाइप देखे-सुने होंगे. लेकिन क्या आपने कभी बीयर योग के बारे में सुना है? फोटो: इंस्टाग्राम