ये हैं याशमीन मनक जिन्हें आयरन वूमन के नाम से जाना जाता है
एबीपी न्यूज़ | 07 Apr 2016 10:52 AM (IST)
1
वे दिल्ली से सटे गुडग़ांव में अपना एक जिम भी चलाती हैं. जिसमें वे करीब 300 लड़के-लड़कियों को ट्रेनिंग देती हैं.
2
दिल्ली की मनक शहर का सफर बुलेट से ही करती हैं.
3
पिछले 3 सालों में उन्होंने अपनी दिलचस्पी बॉडी बिल्डिंग में भी दिखाई है.
4
मनक ने इस मकाम को हासिल करने के लिए 17 सालों तक वेटलिफ्टिंग की है.
5
याशमीन ने आईबीबीएफएफ यानि बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के मिस इंडिया 2016 का खिताब भी अपने नाम किया है.
6
36 साल की याशमीन मनक को भारत की आयरन वूमन की नाम से भी जाना जाता है.