फिल्म देखकर बाहर आते समय यामी गौतम बहन सुरीली के साथ हुईं स्पॉट
बता दें कि दोनों बहनों में सिर्फ दो साल का फर्क हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि यामी के पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के निर्देशक हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान यामी ने छोटी बहन के साथ फोटो भी खिंचवाया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं साल 2012 में आई फिल्म 'विक्की डोनर' में यामी ने डेब्यू किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में एक्ट्रेस सुरीली और उनकी बहन यामी गौतम को एक साथ स्पॉट किया गया है. दोनों ही यहां फिल्म देखने पहुंची थीं. दोनों ही शॉर्ट्स और टी-शर्ट में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दोनों इस मौके पर एक साथ एंजॉय करती दिखीं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खास बात यह रही है कि यामी का जन्म हिमाचल में हुआ तो वहीं छोटी बहन सुरीली का जन्म लखनऊ में हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुरीली साल 2008 में आई टीवी सीरियल 'मीत मिला दे रब्बा' में भी दिख चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुरीली, यामी की छोटी बहन हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)