WWE रिंग में लड़ने के लिए हीरो से जड़ी बिकिनी पहनकर पहुंची थी स्टैसी कार्टर, तस्वीरों में देखिए उनका धांसू अंदाज
क्या आपने कभी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार स्टैसी कार्टर का नाम सुना है? क्या आपने कैट का नाम सुना है? ये दोनों एक ही डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूई डीवा का नाम है. स्टैसी कार्टर को लोग प्यार से कैट बुलाते थे. ये 90 के दशक की महिला सुपर फाइटर रह चुकी हैं.
स्टैसी कार्टर उर्फ कैट की एंट्री कई मेल फाइटर्स के मुकाबले ज्यादा धमाके दार होती थी.
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूई उस वक्त डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूएफ हुआ करता था. स्टैसी ने उस दौरान कई तरह की सीमाओं को पार किा था.
साल 2001 में एक फाइट के लिए वह डायमंड से बनी बिकिनी पहनकर फाइट करने आई थीं.
वह अक्सर अलग-अलग तरह की बिकिनी पहनकर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में लड़ने जाती थीं.
स्टैसी कार्टर अपने फाइटिंग स्किल्स के साथ-साथ अपनी बिकिनी लुक के वजह से भी चर्चा में रही.
ये तस्वीरें रिंग में स्टैसी के दौरान के एक वीडियो से ली गई हैं.