ये जुड़वा बहनें साथ में शेयर करती हैं हर चीज, ब्वॉयफ्रेंड से लेकर बेड भी है शामिल
दोनों ना सिर्फ एक-दूसरे को खूब प्यार करती है बल्कि अपने ब्वॉयफ्रेंड बेन ब्रियान को भी प्यार करती हैं.
ये दोनों बहनें एक ही लड़के के साथ एक-दूसरे के सामने सेक्स करने तक से नहीं शर्माती. दोनों लगभग रोजाना ही सेक्स करती हैं. इन्होंने बताया कि वे एक-दूसरे से कभी भी जलस फील नहीं करती.
इतना ही नहीं, ये दोनों बहनें अब इस लड़के से साथ में शादी भी करना चाहती हैं.
ये जुड़वा कोई और नहीं बल्कि एना और लूसी दे हैं.
अब ये लूसी और एना बेन से शादी करना चाहती हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया मैरिज एक्ट 1961 के अनुसार वे एक ही पुरुष के साथ शादी नहीं कर सकती.
इतना ही नहीं, दोनों हमेशा साथ में ही पोज देती नजर आती हैं. दोनों बहनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई हॉट तस्वीरें शेयर की हुई हैं.
ये चाहती हैं कि एक साथ प्रेगनेंट हों और बच्चों को जन्म दें, यदि एक पुरुष से दोनों की शादी नहीं हो पाई तो ये दोनों आईवीएफ, सरोगेसी या फिर बच्चे एडॉप्ट करने का ऑप्शन अपनाएंगी.
इन दोनों ने अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी भी साथ में करवाई है. ये दोनों बहनें एक साथ एक जैसे कपड़े और हर चीज एक जैसी ही पहनती हैं.
दरअसल, हम आपको उन दो जुड़वा बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक ही ब्वॉयफ्रेंड को आपस में शेयर करती हैं.
जुड़वा बहन-भाइयों के यूं तो आपने बहुत से किस्से सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि जुड़वा सब कुछ एक साथ शेयर करते हैं? यहां तक कि अपने ब्वॉयफ्रेंड, बेड और पति को भी. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम