OMG! दुनिया की ये सबसे महंगी सैंडल बनी है डायमंड और गोल्ड से
आपको बता दें जड़ा दुबई डिजाइंस केवल डायमंड के शूज ही बनाता है. इनका मानना है कि हम ऐसे जोड़े बनाते हैं जो दुनिया में सबसे रेयर और यूनिक हो. फोटोः इंस्टाग्राम
इसकी कीमत 123 करोड़ रूपए यानि 17 मिलियन यूएसडी है. ये सैंडल दुबई के द लैविश पैशन ज्वैलर्स ने डिजाइन की है. फोटोः इंस्टाग्राम
ये एक जोड़ी सैंड़ल हाल ही में दुबई में लॉन्च की गई है. इसकी खास बात ये है कि इसे असली डायमंड और गोल्ड से बनाया गया है. फोटोः इंस्टाग्राम
क्या आप जूतों की कलेक्शन के शौकीन हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसी सैंडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे. फोटोः इंस्टाग्राम
बीते गुरूवार को इस सैंडल को भुर्ज अल अरब में लॉन्च किया गया. हालांकि इससे पहले बनी दुनिया की सबसे महंगी सैंडल की कीमत 15.1 मिलियन यूएसडी यानि 109 करोड़ रूपए की थी. फोटोः इंस्टाग्राम
इस सैंडल को बनाने में नौ महीने का समय लगा. ये हीरे जड़ित सैंडल असली सोने, सिल्क और 236 असली हीरे से बनी है. इसमें 15 कैरेट के फ्लालेस और राउंड डी-डायमंड भी लगे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम