World Menstrual Hygiene Day पर सोशल मीडिया पर चला #RedDotChallenge, देखिए सेलेब्स की तस्वीरें
दुनिया भर में लोगों के बीच पीरियड से जुड़े बहुत सारे भ्रम हैं जिसके कारण महिलाओं को कहीं ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इसलिए जरूरत है कि लोगों को खुलकर इस बारे में बात करनी चाहिए ताकि महिलाओं को ये सारी जरूरत की चीजें आसानी से मुहैया हो सकें.
महिलाओं को मैंस्ट्रुअल कप को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी देना. क्योंकि आज भी बहुत सारे देशों में और भारत में महिलाएं पीरियड के दिनों में पैड तक इस्तेमाल करने के लिए नहीं पाती है.
इस चैलेंज को शुरू करने का उद्देशय है कि महिलाओं के इस मुद्दे पर खुलकर बोला जाए. और लोगों को बताया जाए कि पीरियड्स के दौरान ऐसे पैड का इस्तेमाल किया जाए जो बायोडीग्रेडेबल हो.
आज भी महिलाएं अपने माहवारी से जुड़ी दिक्कतों और परेशानियों को खुलकर साझा नहीं कर सकतीं. जिसका नतीजा उनकी खराब सेहत के रूप में सामने आता है.
समाज में आज भी महिलाओं के जुड़े इस महत्वपूर्ण विषय पर बात करने में लोगों को झिझक महसूस होती है.
इस चैलेंज को UNICEF ने शुरू किया है, जिसका उद्देश्य world menstrual hygiene day पर पीरियड से जुड़े भ्रम और शर्म को दूर करना है.
इस मुहिम में साथ देने के लिए दीया मिर्जा, अदिति राव हैदरी, डायना पैंटी जैसी अभिनेत्रियों ने हिस्सा लिया है।
सितारे हाथों पर लाल बिंदी बनाकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
ऐसे में World Menstrual Hygiene Day के मौके पर इस मुद्दे को लेकर जागरुखता फैलाने के लिए रेड डॉट चैलेंज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से चल रहा है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं.