दुनिया के इस मशहूर रैपर को आते हैं आत्महत्या के विचार
उन्होंने लिखा, 'आत्महत्या करने से कैसे बचें. ऐसे लोगों के आसपास रहना छोड़ दें, जो चाहते हैं कि आप आत्महत्या कर लें.' फोटो-इंस्टाग्राम
'बाउंड 2' जैसा हिट गाना गाने वाले रैपर ने आगे कहा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह अनोखा नहीं है कि इन दिनों मुझे आत्महत्या के विचार आते हैं. फोटो-इंस्टाग्राम
रैपर कान्ये ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि मरहूम फैशन डिजायनर की डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद उनके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं और उन्हें महसूस होता है कि वे अलेक्जेंडर मैक्वीन की जीवन यात्रा से जुड़े हुए हैं. फोटो-इंस्टाग्राम
उन्होंने ट्वीट में कहा, 'मैंने अलेक्जेंडर मैक्वीन की डॉक्यूमेंट्री देखी और मैं उनकी यात्रा से जुड़ गया. मैं जानता हूं कि उस दुनिया से वापस निकलकर खुद की दुनिया में आने पर कैसा लगता है, ऐसा लगता है कि आप खुद की जान ले रहे हैं.' फोटो-इंस्टाग्राम
खास बात ये है कि आगे के ट्वीट्स में वेस्ट ने यह भी सलाह दी कि आत्महत्या के विचार आने पर खुद को कैसे रोकें. फोटो-इंस्टाग्राम