World Boxing Championship: मैरी कॉम ने छठी बार विश्व चैम्पियनशिप जीतकर रचा इतिहास
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने शनिवार को अपना छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया. 'मेग्नीफिसेंट मैरी' नाम से मशहूर 35 साल की मैरी कॉम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में जारी 10वीं आईबा महिला विश्व चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. तस्वीर: पीटीआई
मैरी विश्व चैम्पियनशिप (महिला, पुरुष) में सबसे अधिक पदक भी जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. मैरी कॉम छह स्वर्ण और एक रजत जीत कर क्यूबा के फेलिक्स सेवोन (91 किलोग्राम वर्ग) की बराबरी की. फेलिक्स ने साल 1986 से 1999 के बीच छह स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था. तस्वीर: पीटीआई
पहले राउंड में दोनों खिलाड़ी सावधानी से एक दूसरे के खेल को परख रही थीं और इसलिए ज्यादा आक्रमक नहीं हुईं. दोनों ने अपने राइट पंच का अच्छा इस्तेमाल किया. मैरी ने कुछ पंच मारे जिनमें से कुछ सही निशाने पर लगे. हालांकि, हना ने भी अपने राइट जैब का अच्छा उपयोग किया लेकिन मैरी कॉम अपनी फुर्ती से उनके अधिकतर पंचों को नाकाम करने में सफल रहीं. तस्वीर: पीटीआई
तीसरे राउंड की शुरुआती एक मिनट में मैरी ने राइट और लेफ्ट जैब से तीन-चार अच्छे पंच स्कोरिंग एरिया में मार जजों को प्रभावित किया लेकिन यहां से हना बेहद आक्रामक हो गईं और मैरी को उन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल हो गया. तस्वीर: पीटीआई
आपको बता दें कि इससे पहले मैरी साल 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व विजेता बनी थी. तस्वीर: पीटीआई
दूसरे राउंड में दोनों ने आक्रामकता दिखाई और राइट जैब के साथ हावी होने की कोशिश की. दोनों खिलाड़ियों की रणनीति एक जैसी रही. शुरुआत में हना ने अच्छे पंच मारे जो सटीक रहे. हालांकि, दूसरे राउंड के आखिर में मैरी कॉम ने दूरी बनाते हुए अपने लिए मौके बनाए और फिर समय पर पंच मार प्वाइंट बटोरे. तस्वीर: पीटीआई
मैरी कॉम इस जीत के बाद भावुक हो गईं. भावुक मैरी ने कहा, मैं इस जीत के लिए अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करती हूं जो मुझे स्टेडियम में समर्थन करने के लिए आए. मैं आप सभी की तहेदिल से शुक्रगुजार हूं. मेरे लिए यह महान पल है. तस्वीर: पीटीआई
मैरी कॉम का विश्व चैम्पियनशिप में छठा स्वर्ण और कुल सातवां पदक है. मैरी कॉम विश्व चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज बन गई हैं. उनसे पहले आयरलैंड की कैटी टेलर ने 60 किलोग्राम वर्ग में 2006 से 2016 के बीच पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे. इसके अलावा उनके नाम एक कांस्य पदक भी है. तस्वीर: पीटीआई