संबंध बनाने के दौरान ऐसी डर्टी टॉक करना चाहती हैं महिलाएं
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के मुताबिक, कई प्रतिभागियों ने माना कि इन शब्दों से महिलाओं को आसानी से उत्तेजित किया जा सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
दूसरा है यू आर ग्रेट या फिर यू आर वैरी किंकी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इनमें से पहला है- जब पुरुष महिलाओं को बताते हैं कि वे बेडरूम में कितनी अच्छी हैं जैसे गुड गर्ल सुनना अधिकत्तकर महिलाओं को पसंद होता है वे इससे सेक्सी महसूस करती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रेडिट द्वारा करवाए गए इस सर्वे में 1000 लोगों को शामिल किया गया जिसमें पाया गया की प्रोत्साहन वाले शब्द बेडरूम में सुनकर महिलाएं बहुत खुश होती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, दो ऐसे शब्द हैं जो संबंध बनाने के दौरान महिलाओं को सुनना बहुत पसंद होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अगर आप वाकई अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे किंकी वर्ड्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके पार्टनर को संबंध बनाने के लिए मजबूर कर दे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लेकिन कई बार लोगों को ये समझ नहीं आता आखिर डर्टी टॉक क्या करें? किस लेवल तक डर्टी टॉक करें? फोटोः गूगल फ्री इमेज
अधिकत्ततर पुरुष और महिलाएं संबंध बनाने के दौरान किंकी टॉक करना शुरू कर देते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आमतौर पर लोग सेक्सुअल एक्सपीरिएंस के दौरान डर्टी टॉक करना पसंद करती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज