OMG! इस महिला के शरीर के अंग बॉडी में थे गलत जगह पर, जानें फिर क्या हुआ
शोधकर्ताओं की मानें ता 22 हजार लोगों में 1 को ये समस्या होती है. मरने से पहले तक रोज बेंटली सामान्य जिंदगी जी रही थीं. उन्हें सिर्फ आर्थराइटिस की समस्या थी. वहीं बेंटली के पति की मृत्यु 15 साल पहले हो गई थी.
आज हम आपको एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो 99 साल तक जिंदा रही लेकिन हैरानी की बात ये थी कि उसके बॉडी के ऑर्गन गलत जगह थे. जानें क्या है मामला.
इसके बाद वॉकर की टीम को इस मामले को जानने की जिज्ञासा हुई. ये मामला अपने आप में मेडिकल मिस्ट्री था. जब इस मामले का खुलासा हुआ तब तक बेंटली के परिवार वालों को भी इस बात का अंदाजा नहीं था.
पोलैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता कैमरन वॉकर ने बताया कि एग्जामिनेशन के दौरान जब उनकी टीम रोज के दिल की जांच कर रही थी तब उन्होंने पाया कि रोज की ब्लड वैसल्स अलग हैं. जब उन्होंने एब्डोमिनल कैविटी को खोलकर देखा तो पाया कि बॉडी का हर ऑर्गन अपनी जगह पर नहीं है. इनकी असामान्य ब्लड वैसल्स हार्ट को धड़कने में मदद करती थी.
ओरेगॉन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, लिवोकार्डिया के साथ साइटस इनवर्सस नामक स्थिति वाले इंसानों में जानलेवा हार्ट संबंधी रोग और अन्य एब्नॉर्मिलिटीज हैं.
बेंटली की ये रेयर कंडीशन थी. इस बीमारी के बारे में हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस में बताया था, ऐसा इसीलिए भी क्योंकि बेंटली काफी लंबे समय तक जिंदा रहीं.
बेंटली के मरने के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स ने डिस्कवर किया कि बेंटली की बॉडी के इंटरनल ऑर्गन यहां तक कि उनका दिल भी गलत जगह पर था.
आपने कई अजब-गजब मामले सुन होंगे. लेकिन आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने जा रहे हैं यकीनन उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. फोटोः गेटी इमेज/इंस्टाग्राम
पोलैंड की रहने वाली इस महिला का नाम रोज मैरी बेंटली है जो कि 99 साल तक जिंदा रही. बेंटली के 5 बच्चे हैं. बेंटली को स्विमिंग करने का बहुत शौक था. अपने पति के स्टोर में हाथ बंटाने के साथ ही बेंटली ने जिंदादिल लाइफ जी. फोटोः एपी इमेज