बाथटब में पड़े कीड़ों को दाग समझ कर गई नहाने, फिर हो गई इस औरत की मौत
हालांकि रिसर्च ये भी कहते हैं कि हो सकता है कैरोल को ये इंफेक्शन कहीं ओर से हुआ हो. वहीं होटल के मालिक ने भी इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कैरोल के केस की अभी भी जांच चल रही है. फोटोः फेसबुक
बाद में कैरोल की मौत के लिए जिम्मेदार इंफेक्शन के सैंपल कलेक्ट करने की जांच होनी शुरू हुई. तब रिचर्ड ने बताया कि उनकी पत्नी कुछ देर हॉटल के हॉट टब में बैठी थीं. जहां पर कुछ दाग-धब्बे जैसे बैक्टीरिया थे. कैरोल ने उन बैक्टीरिया को दाग-धब्बे समझ कर नजरअंदाज कर दिया. नतीजन उनकी मौत हो गईं. फोटोः फेसबुक
16 दिन तक कैरोल को आईसीयू में रखा गया. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया लेकिन घर जाते के बाद कैरोल की मौत हो गई. फोटोः फेसबुक
दरअसल 50 साल की कैरोल मार्टिन नाम की ये महिला पति रिचर्ड के साथ फ्लोरिडा अपनी छुट्टियां मनाने गई थी. फोटोः फेसबुक
तब इन दोनों को पता चला कि कैरोल को necrotising fasciitis इंफेक्शन हो गया था जो कि एक गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो स्किन के अंदर के टिश्यूज को मार देता है. इसके बाद डॉक्टर्स ने तुंरत कैरोल की सर्जरी की बात की. फोटोः फेसबुक
लेकिन ये पिंपल लगातार बढ़ रहा था. इसके बाद दोनों ने निर्णय लिया कि वे डॉक्टर के पास जाकर बायोप्सी करवाएंगे. फोटोः फेसबुक
उसे लगा कि कोई पिंपल निकल आया है. लेकिन ये बेहद दर्दनाक था. दो बार कैरोल डॉक्टर के पास गई. डॉक्टर ने उन्हें कई सारी एंटीबायोटिक्स दे दी. फोटोः फेसबुक
इस दौरान जब उसने होटल के हॉटटब में कुछ समय बिताया था. जब वे घर वापिस आए तो कैरोल ने महसूस किया कि उनके बट पर सूजन आ गई है. फोटोः फेसबुक
इंडियानापोलिस की रहने वाली एक महिला अपने पति के साथ छुट्टियां बिताने यूएस फ्लोरिडा गई थी. जहां हॉट टब में नहाने के बाद उसे इंफेक्शन हो गया और उसकी मौत हो गई. फोटोः फेसबुक
कई बार अनजाने में चीजों को समझने में देर हो जाती है. नतीजन, अनहोनी का शिकार होना पड़ता है. एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. फोटोः फेसबुक