ALERT: 1 जुलाई से बिना आधार कार्ड के नहीं हो पाएंगे ये सरकारी काम!
सरकारी दुकानों पर राशन कार्ड के जरिए मिलने वाली चीजों के लिए भी आधार कार्ड लागू करने का फैसला किया गया है. अगर आपको पास आधार कार्ड नहीं है तो 30 जून से पहले उसे बनवा लें और अपने राशन कार्ड के साथ लिंक करवा लें.
घर में इस्तेमाल की जाने वाली एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए भी सरकार ने आधार कार्ड नंबर को लागू करने का फैसला लिया है. सरकार पहले है गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आधार कार्ड नंबर को लागू करने का फैसला कर चुकी है.
रेलवे में टिकटों की धोखाधड़ी रोकने के लिए केंद्र सरकार पहले ही आधार कार्ड को अनिवार्य करने का फैसला ले चुकी है. आपको आगे से टिकट बुक करवाने के लिए आधार कार्ड नंबर बताना जरूरी होगा.
आपको बता दें कि 1 जुलाई 2017 से पैन कार्ड बनवाने के लिए भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप 1 जुलाई के बाद पैन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे.
केंद्र सरकार की ओर से 1 जुलाई के बाद पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर अनिवार्य होने जा रहा है. आधार नंबर को पासपोर्ट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट में शामिल कर दिया गया है.
आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं में अनिवार्य बनाए जाने के खिलाफ जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. लेकिन आपको बता दें कि केंद्र सरकार कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य करने का फैसला कर चुकी है. आज हम आपको उन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 1 जुलाई 2017 से आधार कार्ड अनिवार्य होगा. आगे की स्लाइड्स में जानें...!