दुनियाभर में हो रहा है स्नोफॉल, ये हैं अलग-अलग देशों की खूबसूरत तस्वीरें, देखें
इटली के जेनोआ को भारी बर्फबारी ने काफी प्रभावित किया है.
इटली में अपने पालतू कुत्ते को घुमाती महिला.
जेनोआ, इटली में इस खूबसूरत मौसम में सेल्फी लेता कपल.
फ्रांस में बर्फीले मौसम की तस्वीरें लेती महिला.
हाई वायकॉम्ब, यूके के बर्फीले रास्तों का मजा लेता कपल.
यूके में बर्फ की सड़कों से होता हुआ काम पर जाता व्यक्ति.
यूके में एक पार्क में जॉगिंग करती महिला.
ये हाई वायकॉम्ब, यूके में साल की पहली बर्फ है.
ये तस्वीर है स्कॉटलैंड के ग्लासगो की. यहां के लोग स्नो का मजा लेते हुए अपने काम पर जा रहे हैं.
ये सभी तस्वीरें अलग-अलग देशों की हैं जहां स्नोफॉल भी हो रहा है और बर्फ भी जमी हुई हैं.
सदिर्यों में लोगों को सबसे ज्यादा जो पसंद आता है वो है स्नोफॉल. अगर आप भी स्नोफॉल देखने से वंचित रह गए हैं तो ये तस्वीरें देखें और खुश हो जाएं.
दुनियाभर में कंपकंपाती ठंड पड़ रही है. कहीं ओले पड़ रहे हैं तो कहीं स्नोफॉल हो रहा है. कहीं रास्ते बर्फ से जाम हो गए हैं तो कहीं नियाग्रा जैसे फॉल बर्फ बन गए हैं. सभी तस्वीरें: गेटी इमेज