Inside Photos: शाहरुख खान के डिमांड करने पर पत्नी गौरी ने ट्रांस्फॉर्म किया रेड चिली ऑफिस, अंदर की तस्वीरें देख कहेंगे ये ऑफिस है या फाइव स्टार होटल
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने हाल ही में उनका रेड चिली ऑफिस पूरी तरह से ट्रांस्फॉर्म कर दिया है. ऑफिस के ट्रांस्फॉर्मेशन के बाद गौरी खान ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
इस तस्वीर में आप सेंटर टेबल को करीब से देख सकते हैं.
ऐसे में गौरी ने लॉकडाउन में शाहरुख खान के इस ऑफिस की दशा ही बदल डाली.
जब भी गौरी अपने किसी प्रोजेक्ट की तस्वीर शेयर करते शाहरुख खान उनसे अपना ऑफिस भी डिजाइन करने की बात कहते.
आपको बता दें कि शाहरुख खान कई बार सोशल मीडिया पर गौरी से अपने इस ऑफिस को डिजाइन करने के लिए कह चुके थे.
गौरी खान ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'लॉकडाउन में शाहरुख के ऑफिस रेड चिली को डिजाइन करना एक अद्भुत एक्सपीरियंस था. इस प्रोजेक्ट के लिए मैं वॉक्स इंडिया इंटीरियर से ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं कर सकती थी.'
इसके साथ ही ऑफिस के कलर्स भी काफी लाइट और प्रोफेशनल चूज किए गए हैं.
इस ऑफिस को गौरी खान ने इतना लैविश लुक दिया है कि हर किसी के मन में सवाल आएगा कि ये ऑफिस है या कोई फाइव स्टार होटल.
इसके साथ ही वॉल को भी बेहद एंटीक लुक दिया गया है.
सोशल मीडिया पर फैंस गौरी खान की इस क्रएटीविटी को काफी पसंद कर रहे हैं.
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जबरदस्त सोफा और काउच के साथ गौरी ने सेंटर टेबल पर बड़ा सा चेस और चाबी रखी है जो इसे कही ज्यादा एंटीक लुक दे रहा है.