कौन थे कांची पीठ के शंकराचार्य जैनेंद्र सरस्वती, जानें ग्राफिक्स के जरिए
ABP News Bureau | 01 Mar 2018 10:19 AM (IST)
1
जैनेंद्र सरस्वती के बाद 48 साल के विजयेंद्र सरस्वती होंगे अगले शंकराचार्य. विजयेंद्र सरस्वती कांची पीठ के 70वें शंकराचार्य होंगे.
2
जैनेंद्र सरस्वती ने छूआछूत को दूर करने और बराबरी की भावनाओं को आगे बढ़ाया था.
3
दलितों के काम के उत्थान के लिए जैनेंद्र सरस्वती का काम उल्लेखनीय है.
4
जैनेंद्र सरस्वती को एक समाज सेवक के तौर पर याद किया जाएगा.
5
साल 1994 में जैनेंद्र सरस्वती कांची मठ के शंकराचार्य बने.
6
शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती महज 19 साल की उ
7
कांची मठ के 69वें प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का 82 साल की उम्र में बुधवार यानि 28 फरवरी को तमिलनाडु के कांचीपुरम में निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा और महासमाधि दी जाएगी. आइए ग्राफिक्स के माध्यम से जानें कांटी मंठ के शंकराचार्य के बारे में.