बायोपिक से चर्चा में आईं कौन हैं शकीला? जानिए इनके बारे में
शकीला के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में इंडियन एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा शकीला का किरदार निभाएंगी. वहीं कन्नड़ फिल्म मेकर इंद्रजीत लंकेश इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कौन थी शकीला? फोटो-इंस्टाग्राम
शकीला मलयालम, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू भाषा की 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. मोनालिसा (2004), ऐश्वर्या (2006) और लव यू आलिया (2015) जैसी फिल्मों में शकीला अलग-अलग रोल में काम कर चुकी हैं. फोटो-इंस्टाग्राम
इंडस्ट्री में शकीला मेनस्ट्रीम मीडिया में सॉफ्टकोर पोर्नोग्राफी के लिए मशहूर हैं. आम तौर पर शकीला ने तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ फिल्म में काम किया है. शकीला और सिल्क स्मिता के बीच गहरा संबंध बताया जाता है. शकीला ने स्मिता से प्रेरित होने का दावा किया था, और स्मिता की शैडो के रूप में अपना करियर शुरू किया. फोटो-इंस्टाग्राम
बता दें कि उन्होंने 20 साल की उम्र में तमिल सॉफ्ट पोर्न फिल्म प्लेगर्ल्स से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था. साल 1991 से सिनेमा इंडस्ट्री में एक्टिव शकीला का जन्म चेन्नई में हुआ था. फोटो-इंस्टाग्राम
बताते चलें, लंकेश ने जब शकीला की बॉयोपिक घोषणा की तब शकीला ने अपनी एक और लीड फिल्म के नाम का एलान किया था. शकीला को अपने करियर में सबसे ज्यादा उस वक्त मुश्किल का सामना करना पड़ा जब उनकी फिल्मों को रिलीज डेट मिलने में दिक्कत होने लगी. ऐसे में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने का फैसला किया और एक से बढ़ के एक हिट फिल्में दी. फोटो-इंस्टाग्राम
हम आपको बताते हैं आखिर कौन है शकीला? शकीला एक फेमस एक्ट्रेस और मॉडल हैं. 48 साल की एक्ट्रेस शकीला की आखिरी बार साल 2015 तमिल कॉमेडी फिल्म 'सकालकाल वल्लवन' में नजर आई थीं. फोटो-इंस्टाग्राम