जब लंदन की सड़कों पर घूमने के दौरान जूही चावला से टकरा गईं सोनम कपूर
ABP News Bureau | 03 Jul 2017 06:57 PM (IST)
1
फोटो: इंस्टग्राम
2
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
3
सोनम से मिलकर वह बेहद खुश हुईं. जूही ने रविवार को ट्वीट किया, कितना सुखद आश्चर्य..प्यारी सोनम कपूर से मुलाकात..हम हंसे और बांड स्ट्रीट के मध्य में तस्वीरें लीं.
4
सोनम कपूर आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.
5
सोनम की अगली फिल्म 'पैडमैन' है जिसमें वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.
6
सोनम, आनंद आहूजा के साथ छुट्टियां मनाने लंदन गई हैं. अनुमान लगाया जाता है कि दोनों के बीच प्यार वाला रिलेशन हैं.
7
अभिनेत्री जूही चावला लंदन की सड़कों पर घूमते हुए अचानक सोनम कपूर से टकरा गईं.