जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप से मिलीं मल्लिका शेरावत
ABP News Bureau | 25 Jul 2017 08:00 PM (IST)
1
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप से मुलाकात की है. मल्लिका ने इस मुलाकात को अच्छा और प्यारा अनुभव बताया है.
2
वह चीनी फिल्म 'टाइम राइडर्स' (2016) में भी नजर आई थीं.
3
मल्लिका की पिछली बॉलीवुड फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' (2015) थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और ओम पुरी जैसे कलाकारों ने भी काम किया.
4
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, इवाना ट्रंप के साथ बात कर अच्छा लगा. वह बेहतरीन शख्सियत हैं.
5
मल्लिका ने मंगलवार को ट्विटर पर इवाना के साथ अपनी इस तस्वीर को शेयर किया है.
6
चेक मूल की अमेरिकी महिला बिजनेसवूमेन और पूर्व फैशन मॉडल इवाना और डोनाल्ड ट्रंप ने 1977 में शादी की थी. साल 1992 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.