अपनी हमशक्ल से मिल बेहद हैरान हुईं जैकलीन, पोस्ट की ये तस्वीरें
जैकलीन फर्नांडिस इसी साल सलमान खान के साथ रेस 3 में नजर आईं थीं. अब वे जल्द ही कन्नड़ फिल्म की रीमेक हिंदी फिल्म में नजर आएंगी जिसका अभी नाम तय नहीं हुआ है. फोटोः इंस्टाग्राम
एक्स प्लेब्वॉय मॉडल अमांडा से खुद का रिसैंबल देख जैकलीन को यकीन नहीं हुआ. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि दोनों एक-दूसरे से मिलकर बेहद खुश नजर आईं. फोटोः इंस्टाग्राम
इन दोनों ने ये फोटोशूट अयो फोटो से करवाया है जिसने इनकी तस्वीरें पोस्ट कर लिखा है कि दो बहनें लेकिन पिता अलग-अलग. फोटोः इंस्टाग्राम
जैकलीन ने कैप्शन में भी लिखा है कि अब हमें विश्वास है कि हम जन्म से अलग हो गए थे. फोटोः इंस्टाग्राम
बहरहाल, जैकलीन ने अमांडा के साथ काफी मस्ती भरे पल बिताकर अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अमांडा सेर्नी यूट्यूब स्टार और इंस्टा की कॉमेडियन क्वीन हैं. अमांडा को लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जब जैकलीन अमांडा से मिली तो दोनों की फीचर्स और आदतें मिलती देख काफी हैरान रह गईं. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी हमशक्ल अमांडा सेर्नी से मिलीं. फोटोः इंस्टाग्राम