Aamir Khan से लेकर Govinda तक, जब खुलकर सामने आ गए बॉलीवुड सेलेब्स के पारिवारिक झगड़े
परिवार में मतभेद होना कोई नई बात नहीं है. कई सारे सदस्यों के बीच थोड़ी बहुत अनबन हर घर की कहानी है. बॉलीवुड के चर्चित परिवार भी इससे अछूते नहीं हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड परिवारों के सदस्यों के झगड़ों के बारे में जो खुलकर सबके सामने आ गए.
फैजल ने यहां तक कहा था कि उन्हें घर में कैद करके रखा गया और नशीली दवाएं दी गईं. फैजल के इन आरोपों पर आमिर ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.दोनों ने फिल्म 'मेला' में साथ काम किया था.
गोविंदा-कृष्णा अभिषेक: मामा गोविंदा की भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ खटपट किसी से छुपी नहीं है. 2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने इशारों-इशारों में गोविंदा के लिए एक ट्वीट कर पैसों के लिए नाचने वाला कह दिया था जिससे गोविंदा की पत्नी सुनीता भड़क गईं और फिर उसके बाद इन दोनों परिवारों के संबंधों में दरार आ गई.
आमिर खान-फैजल खान: 2008 में फैजल खान ने भाई आमिर खान पर कई आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि आमिर उनकी मानसिक स्थिति को लेकर गलत अफवाहें उड़ा रहे हैं इसलिए वह उनके साथ नहीं रहना चाहते.
इस बात को 2 साल बीत चुके हैं लेकिन संबंधों में कड़वाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही. हाल ही में गोविंदा जब कपिल शर्मा शो में पहुंचे तो इस शो में सपना की भूमिका निभाने वाले कृष्णा शो से कन्नी काट गए और दोनों के बीच मतभेद एक बार फिर उजागर हो गए.
इसके अलावा उन्होंने पिता राकेश रोशन पर आरोप लगाए थे कि मुस्लिम लड़के को डेट करने के चलते उनका परिवार उन्हें हैरेस कर रहा है.
जान ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया था कि उनके पिता उन्हें तभी छोड़ कर चले गए थे जब वह अपनी मां रीता के पेट में थे. कुमार सानू ने रीता से तलाक लेकर दूसरी शादी कर ली थी जब वह छह महीने की प्रेग्नेंट थीं.
जान कुमार सानू-कुमार सानू: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कुमार सानू और उनके बेटे जान कुमार सानू के भी संबंध अच्छे नहीं हैं. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके जान जबसे शो से बाहर आए हैं तब से वह पिता के खिलाफ बयानबाजी किए जा रहे हैं. बदले में कुमार सानू भी उन्हें सार्वजानिक तौर पर भला-बुरा कहने से नहीं चूक रहे हैं.
ऋतिक रोशन-सुनैना रोशन: ऋतिक की बहन सुनैना ने भी 2019 में परिवार पर कई आरोप लगाकर सबको चौंका दिया था. सुनैना ने ऋतिक-कंगना विवाद में कंगना का सपोर्ट करते हुए कुछ ट्वीट किए थे.