डेट पर जाने के बाद क्या करें, क्या ना करें बता रही हैं रिलेशनशिप एक्सपर्ट
पहली डेट पर क्या करें, क्या नहीं ये सवाल हमेशा आपके मन में होता होगा. इस सवाल का जवाब रिलेशनशिप एक्सपर्ट दे रही हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज
अपनी डेट के सामने हमेशा समझदारी भरी बातें करें. इंटेलिजेंट लड़के लड़कियों को अट्रैक्टिव लगते हैं. गूगल फ्री इमेज
लड़कियों के लिए अट्रैक्टिव दिखने का सबसे आसान तरीका है - स्माइल. आपकी एक खूबसूरत सी मुस्कान किसी को भी प्रभावित करने के लिए काफी है. गूगल फ्री इमेज
ध्यान रखें कि परफ्यूम अच्छा हो. औरतोंं को उन पुरुषों के साथ रहना अच्छा लगता है जिनके शरीर से अच्छी खुशबू आती है. गूगल फ्री इमेज
लड़कों के लिए सबसे जरूरी बात हमेशा कॉन्फिडेंट रहें. कॉन्फिडेट पुरुष औरतों को अट्रैक्टिव लगते हैं. गूगल फ्री इमेज
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.