इतनी फिट रहने के लिए क्या-क्या करती हैं एक्ट्रेस पूजा बत्रा?
इन्हीं कलाकारों में शुमार हैं पूर्व मिस इंडिया रह चुकी पूजा बत्रा जो बॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. आइए जानें कि ये खूबसूरत एक्ट्रेस फिट रहने के लिए क्या क्या करती हैं.
इन दिनों फिट रहने की चाह हर किसी को है फिर चाहे वो बॉलीवुड के कलाकार हों या टीवी के… हर कलाकार अपनी खूबसूरती में निखार लाने और खुद को अलग दिखाने के लिए फिट रहना चाहता है, जिसके लिए वो कुछ न कुछ करता रहता है.
कुछ दिन पहले पूजा ने बिकिनी में हॉट फोटो शूट भी कयारा था. उस दौरान उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल भी हुईं थी.
पूजा के इस बिकिनी अवतार की आजकल सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.
कहते हैं योग करने से खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. जिसकी जानकारी पूजा को बखूबी है. वह फिट रहने की अपनी डेली एक्टिविटी में योग को अहम जगह देती हैं.
पूजा फिल्म 'विरासत' के बाद चर्चा में आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे.
पूजा ने एक्सरसाइज करने के दौरान की कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन्हीं एक्सरसाइजेस की बदौलत वह काफी फिट रहती हैं.
पूजा योग के इस पोजीशन में दिखाई दे रही हैं, वह रोजान इस तरह की एक्सरसाइज को अपनी डेली लाइफ में अहम जगह देती हैं. My Go To exercise for a full body stretch #suryanamaskar #poojabatrayoga #yoga #flow A post shared by Pooja Batra (@styloholics) on Oct 18, 2017 at 6:29pm PDT
बता दें पूजा ने फिल्मी करियर का अपना सफर साल 1997 में शुरु किया था. पूजा बत्रा मिस इंडिया भी रह चुकी हैं.
ये खूबसूरत एक्ट्रेस आजकल अपने इंस्टाग्राम की कुछ तस्वीरों को लेकर फिर से चर्चा में आ गई हैं. आगे की स्लाइड्स में देखें पूजा की कुछ खास तस्वीरें..!