पार्टनर से संबंध बनाना हो गया है बोरिंग, ये टिप्स संबंधों को बनाएंगे स्पाइसी
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
खुले दिमाग से बात करें- आप एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार रहें. अपने पार्टनर से खुलकर बात करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
थकान का बहाना ना बनाएं- अक्सर देखा गया है कि दिनभर की भागदौड़ के बाद साथी एक-दूसरे से थकान का बहाना बनाकर रिलेशन बनाने से बचते हैं. धीरे-धीरे रिश्ते में बोरियत आनी शुरू हो जाती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपस में बातचीत करें- अपने पार्टनर से बातचीत में पूछें कि उन्हें क्या पसंद है. उन्हें क्या चीज अच्छी नहीं लगती. इससे आप दोनों एक-दूसरे को ज्यादा जान पाएंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सरप्राइज दें- आप अपने पार्टनर के लिए कुछ सरप्राइज काम करें. आप उन चीजों को करने की कोशिश करें जिससे आपको और पार्टनर को खुशी मिलती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अपनी लिस्ट बनाएं- आपको निजी संबंध बनाते समय सबसे अच्छी चीज क्या लगती है उसकी लिस्ट बनाएं. धीरे-धीरे अपनी इस लिस्टः को असल जिंदगी में अपनाएं. आप देखेंगे कि आपके रिश्तों में नई जान आ गई है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
फेंटेसी रिकॉर्ड करें- आप अपनी फेंटेसी रिकॉर्ड करें और अपने पार्टनर को सुनाएं. आप रोमांटिक डिनर डेट पर जाएं साथ में वाइन पीएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
डर्टी वीकेंड- आमतौर पर लोग अपने वीकेंड पर घर के जरूरी कामकाज निपटाने में बिता देते हैं. ऐसा करते-करते लाइफ में बोरियत आ जाती है. ऐसे में आप अपने वीकेंड पर डर्टी चीजें करें. आप सप्ताह भर की अपनी सक्सेंस को एन्जॉय करें. पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताएं. वीकेंड को डर्टी बनाने की कोशिश करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अक्सर देखा गया है कि एक पड़ाव के बाद कपल्स के रिश्तों में गैप आ जाता है. इसका असर उनकी इंटीमेट लाइफ पर भी पड़ता है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जो आपके संबंधों में जान डाल देंगे और आपकी बोरिंग इंटीमेट लाइफ को इंटरेस्टिंग बना देंगे. जानिए, आपको क्या करना होगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज