ये हैं वियर्ड ड्रिंक्स, नाम सुनते ही पीने का भी नहीं करेगा मन
इंफेक्टिड व्हाइटहेड शॉट- ये ड्रिंक देखने में ऐसा लगता है जैसे दूध को हार्ड ड्रिंक में मिक्स कर दिया है. इसको बनाने के लिए थोडी सी वोदका में ब्लडी मैरी ड्रिंक को मिक्स कीजिए और इसमें एक छोटा चम्मच चीज़ मिलाइए. आपकी ड्रिंक तैयार है. साभार: oddee.com
क्या आपने कभी ऐसे ड्रिंक्स, ट्राई किए हैं जिनके नाम अजीबो-गरीब हों? जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स के नाम बता रहे हैं जिनके बारे में जानकर आपको कभी उन्हें पीने का भी मन नहीं करेगा.
बेबी माइस वाइन - चूहों के बच्चों से बनी वाइन को बेबी माइस वाइन कहा जाता है. ये ड्रिंक अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद है. साथ ही लिवर डिजीज में भी बहुत मददगार है. चीन और कोरिया में इसे खूब पिया जाता है.
कंबुचा- ये ग्रीन और ब्लैक टी से मिलकर बनी है. ये टेस्ट में मीठी होती है. ये अस्थमा, डायबिटीज, हर्प्स और इंसोमनिया के मरीजों के लिए फायदेमंद है. ये हल्का ठंडा और कार्बोनेटेड ड्रिंक है.
किम जोंग यूएन न्यूक्लियर बॉम्ब- इस ड्रिंक के लिए आपको मैकडोनाल्ड जाना होगा. वहां जाकर आप 1 लार्ज मैक, 1 लार्ज फ्रेंच फ्राइज़, 1 मिल्क शेक, 1 ऐप्पल पाई और बीबीक्यू सॉस ऑर्डर करें. इन सबको घर लाकर वोदका में मिलाकर मिक्सी में पीस लें. आपका किम जोंग यूएन न्यूक्लियर बॉम्ब ड्रिंक तैयार है. आप इसे पी लें.
बिल्क (ब्रियू) - ये ऐसी ड्रिंक है जो दूध और बीयर से मिलकर बनती हैं. इसमें एक तिहाई बीयर होती है और बाकी दूध. जिन लोगों ने ब्रियू को ट्राई किया है उनका कहना है कि इसका टेस्ट फ्रूट्स की तरह होता है. इसके मीठे टेस्ट के कारण ये महिलाओं में लोकप्रिय है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.