फॉक्सवैगन की 'बीटेल' कार का प्रोडक्शन होगा बंद: 2019 में दिखेगी आखिरी कार
Woebcken ने कहा, यह कार तीन पीढ़ियों और लगभग सात दशकों से चली आ रही कार है. तस्वीर: एपी
कंपनी ने कहा, फॉक्सवैगन ने अपने प्लान में एक नया ऑफर निकाला है कि जिससे दो तरह के परिवर्तन कर कंवर्टिबल स्टाइल की कार बाजार में उतारेगी. इसके साथ ही बताया कि इन कारों की कीमत 23 हजार 45 डॉलर रुपये रखी है. तस्वीर: एपी
फॉक्सवैगन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इसपर कहा, अब हम इलेक्ट्रॉनिक कारों को बढ़ावा देने जा रहे है. इसे बदलने अभी कोई योजना नहीं है. तस्वीर: एपी
कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि साल 2015 में हुए डीज़लगेट स्कैंडल के बाद इस मॉडल को फिर से बाजार में रोक दिया गया था. इसके बाद ही साल 2017 में एक बार फिर नए मॉडल को उतारा था. तस्वीर: एपी
जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन ने घोषणा की है कि वो अपनी पुरानी 'बीटेल' कारों का प्रोडक्शन इस साल के आखिर में बंद करने जा रहा है. तस्वीर: एपी