...तो 10GB रैम के साथ Vivo ला रहा है अपना पहला बेजल लेस स्मार्टफोन? लीक हुई तस्वीर
मोबाइल हार्डवेयर की बढ़ती तकनीक स्पष्ट रूप से स्मार्टफोन की दुनिया में नई क्रांति ले कर आई है. इन दिनों खास तौर पर बेजल लेस स्क्रीन वाले मोबाइल का बोलबाला है. इस तकनीक को कई दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनियों ने अपनाया और स्मार्टफोन को तैयार करना शुरू भी कर दिया.
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इन स्मार्टफोन में 10जीबी की रैम और 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज होने से आसार हैं. यहां तक इनका डिस्पले 4K तकनीक का होगा. स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 100% होने के बजाए 92.9% होंगे.
डिजाइन वाइज़ ये स्मार्टफोन भी अन्य स्मार्टफोन की तरह ही होंगे. हालांकि, आने वाले दिनों में इन स्मार्टफोन से जुड़ी और भी बाते सामने आने वाली हैं.
इन स्मार्टफोन के डिस्पले के अलावा किसी तरह का फीचर, डिजाइन एलिमेंट्स को रिवील नहीं किया गया है. यहां तक कि यह भी नहीं बताया गया है कि इन तस्वीरों में कौन सा स्मार्टफोन वीवो एक्स 30 और कौन वीवो एक्सप्ले7 है.
मोबाइल के जानकार इन स्मार्टफोन में फिंगरप्रिट सेंसर के साथ फेस अनलॉक सिस्टम के होने की बात बता रहे हैं. मगर स्क्रीन के टॉप पर किसी तरह का कैमरे के स्पॉट नहीं दिखाई दिए हैं.
लीक हुई तस्वीर को ध्यान में रखें तो इन स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरे की गैरमौजूदगी का अंदेशा जताया जा रहा है. स्मार्टफोन में एक बड़ी फुल-एचडी+ डिस्प्ले होने की संभावना है. जिसका रिजोलूशन 1080x2160 पिक्सल का हो सकता है.
कंपनी आने वाले दिनों में 'वीवो एक्स 30', 'वीवो एक्सप्ले 7', जैसे स्मार्टफोन में बेजल लेस तकनीक वाली स्क्रीन दे सकती है. इन हैंडसेट की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. इन तस्वीरों में स्मार्टफोन की स्क्रीन बिल्कुल बेजल लेस दिखाई दे रही है. इस तरह के डिजाइन के साथ यह बाजार में पहला फोन हो सकता है. PlayfulDroid की तरफ से लीक हुई इस तस्वीरों में दिख रहा है कि वीवो इस स्क्रीन डिजाइन के साथ एक फोन लाने की तैयारी में है.
ऐसा बताया जा रहा है कि चीन की मशहूर टेक कंपनी विवो भी आने वालो दिनों में 100% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाले एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है.