इसलिए भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन पर मनाई जाती है विश्वकर्मा जयंती
इसके बाद सभी अनाज, फूल और दक्षिणा को एक साफ लाल या हरे कपड़े में बांधकर भगवान विश्वकर्मा को अर्पण करें. अंत में दीप जलाकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करें. फोटोः इंस्टाग्राम
यदि आप पूरे विधि विधान से पूजा करना चाहते हैं तो घर के आंगन में रंगोली बनाएं. आप चाहे तो कमल के फूल की तरह आठ पंखुडि़यों की रंगोली बनाए. उसमें से 7 में कोई भी अनाज रखें. उसके बाद मटके से पानी लेकर इन अनाज पर छिड़के. मटका नहीं है तो कोई मिट्टी का बर्तन लें. फोटोः इंस्टाग्राम
पूजा करने का भी सही तरीका है. आप घर में भगवान विष्णु या विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति ले आएं. पूजा करने से पहले आप नहा-धोकर अपने नित्य कर्मों को पूरा करें. उसके बाद अपनी मशीन या औजार को अच्छी तरह से साफ करें. इसके भगवान की आराधना करते हुए उन पर फूल चढ़ाएं और फिर अपनी मशीन की पूजा कर उस पर फूल चढ़ाएं. फोटोः इंस्टाग्राम
ऐसा माना जाता है कि विश्व कर्मा दिवस के दिन मशीनों, औजारों और डिजीटल डिवाइस की पूजा करने से आपके करियर में तरक्की होगी. फोटोः इंस्टाग्राम
विद्वान पंडितों के मुताबिक, आज विश्वकर्मा जयंती के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 12 बजे के बाद यानि 12 बजकर 54 मिनट पर है. फोटोः इंस्टाग्राम
विश्वकर्मा जयंती के मौके पर सभी लोग अपनी मशीनों और औजारों की पूजा करते हैं. जो लोग डिजीटल डिवाइस या दुकानों, कारखानों पर दिनभर काम करते हैं. वे आज के दिन उनकी पूजा करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा ने ब्रह्मा के सातवें धर्मपुत्र के रूप में जन्म लिया था. देवताओं ने विश्वकर्मा भगवान को दुनिया के पहले इंजीनियर यानि 'देव बढ़ई' होने की उपाधि दी हुई थी. इनके जन्मदिन को विश्वमकर्मा पूजा, विश्वकर्मा दिवस या विश्वकर्मा जयंती के नाम से जाना जाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
देवताओं के महल और अस्त्र-शस्त्र बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि भगवान विश्वकर्मा थे. इन्हें देवताओं के वास्तुकार के रूप में पूजा जाता है. इनके जन्मदिन को देशभर में विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाया जाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
विश्वकर्मा जयंती को भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन के मौके पर हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं विश्वकर्मा कौन थे? चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें. फोटोः इंस्टाग्राम
यह खबर धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बनाई गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.