बेटी के साथ विरुष्का के रिसेप्शन में पहुंचे अनुराग कश्यप
ABP News Bureau | 27 Dec 2017 01:42 PM (IST)
1
दिल्ली के धमाकेदार सेलिब्रेशन के बाद इस जोड़े ने मुंबई में भी धमाकेदार रिशेप्शन दिया. इस रिसेप्शन में खेल जगत से लेकर सिनेमा जगत के तमाम सितारे पहुंचे.
2
तेज़ी से क्रिकेट के दूसरे भगवान बनते नज़र आ रहे विराट कोहली और हिंदी सिनेमा की स्थापित अदाकारा अनुष्का शर्मा की शादी का सेलिब्रेशन थमने का नाम नहीं ले रहा है.
3
वहीं आलिया और अनुराग की ये ताज़ा तस्वीरें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई वाले रिसेप्शन से आई हैं.
4
अनुराग और आरती की 2003 में शादी हुई थी और 2009 में उनका तलाक हो गया था.
5
आलिया अनुराग और उनकी पूर्व पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं.
6
उनके साथ उनकी बेटी आलिया नज़र आ रही हैं.
7
तस्वीरों में आप हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्ट अनुराग कश्यप को देख सकते हैं.